अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिवस के समाज की हिसार इकाई द्वारा पौधारोपण कर ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ललित बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस को ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया गया है। श्री बुवानीवाला को जन्मदिवस की बधाई एवं उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में आज अनेक युवा साथी राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके साथ कदमताल कर रहे हैं। उनकी प्रेरणास्वरूप आज सभी सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण कर राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य समाज एकजुट होकर अपने राजनीतिक हकों के लिए आगे आया है। आज उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप विधानसभा, नगर निकायों व पंचायत चुनावों में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका तन-मन-धन से साथ दें। उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया है, और उनके जन्मदिवस पर यह अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्रदेशवासियों को हरियाली एवं प्रकृति से जुड़ने के प्रति जागरूक करना था। आज हम सबने मिलकर प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की प्रेरणा स्वरूप प्रकृति की सेवा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन प्रचार प्रसार सेवा ट्रस्ट के प्रधान आत्मा राम गर्ग, डॉ उमेश जिंदल, सुक्स जिंदल, संजीव गोयल, अतुल गुप्ता, राम गोयल, कर्ण अग्रवाल, विक्की बंसल, रिंकू बंसल, पवन बंसल, राज कुमार गर्ग, सुनील मित्तल, उमेश बंसल, विजय जैन, आत्मा राम गर्ग सेक्टर 14, विनोद सिंगल, मित्तल, यशपाल, पुंकर, राघव, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पौधारोपण कर ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया अशोक बुवानीवाला का जन्मदिवस : ललित बंसल
अग्रवाल वैश्य समाज अग्रवाल समाज अशोक बुवानीवाला जन्मदिन विशेष जन्मदिवस समारोह नेतृत्व प्रेरणा पर्यावरण अभियान पर्यावरण जागरूकता पर्यावरण संरक्षण"> पौधारोपण अभियान प्रेरणादायक आयोजन युवा प्रेरणा ललित बंसल वृक्षारोपण वैश्य समाज संगठनात्मक पहल समाज समर्पण दिवस समाज सेवा समाजिक आयोजन समाजिक उत्तरदायित्व समाजिक एकजुटता सामाजिक चेतना सामाजिक सेवा सामुदायिक भागीदारी सामूहिक पौधारोपण हरित पहल हरियाली अभियान हरियाली मिशन हिसार समाचार