- बीड़ बबरान धाम में गूंजे श्याम बाबा के जयकारे, संकीर्तन में उमड़े श्रद्धाल
महाभारतकाल की स्मृतियों को जीवंत करने वाले प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में संकीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के दरबार को सजाकर अलौकिक स्वरूप दिया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर मन्नत मांगी और कष्टों के निवारण की कामना की। इस दौरान हिसार के विभिन्न गायकों ने भजन गाकर श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने अपने मधुर कंठ से ना जाने इस दर से मुरादें कितनी पाई लोगों ने, भर गई हैं सब झोली जितनी फैलाई लोगों ने भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन सुनकर भक्तगण अपने इष्ट की आराधना करते हुए झूमने लगे और पूरा धाम श्याम बाबा की जय
के जयकारों से गूंज उठा। निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि लोगों की श्याम बाबा व बीड़ बबरान धाम के प्रति विशेष आस्था है। इसलिए यहां आयोजित होने वाले संकीर्तन व अन्य आयोजनों में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु उमड़ते हैं। उन्होंने बताया कि संकीर्तन में
पधारने वाले भक्तों ने श्याम बाबा के भव्य दरबार व हनुमान के मंदिरों के दर्शन किए। इसके साथ ही भक्तों ने अखंड जोत, शिव परिवार, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए। भक्तों ने महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष एवं इसके छेदनुमान पत्तों का अवलोकन किया और पेड़ पर मौली बांधकर व नारियल चढ़ाकर अपनी आस्था व्यक्त की।