- 21 बुजुर्गों को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए टिकटें भेंट, सेवा और सम्मान की नई मिसाल
अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने समाजसेवा और बुजुर्गसम्मान की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के 21 बुजुर्गों को अयोध्या धाम यात्रा के लिए हवाई जहाज के टिकट सौंपे हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से फिलहाल हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन ट्रस्ट ने अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए सभी यात्रियों को टिकट प्रदान कर दिये। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पांच बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जाना था, परंतु ऐन मौके पर फ्लाइट रद्द हो जाने की सूचना मिली। इसके
बावजूद ट्रस्ट ने सभी 21 चयनित बुजुर्गों को उनके अयोध्या दर्शन हेतु हवाई टिकटें सौंप दीं। यह पहल बुजुर्गों में उत्साह और श्रद्धा का भाव भरने वाली रही। अंजनी कुमार खारियावाला ने कहा कि जैसे ही हवाई सेवाएं पुनः शुरू होंगी, संबंधित बुजुर्गों से संपर्क कर उन्हें अयोध्या भेजा जाएगा। हिसार एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या हवाई अड्डे तक पूरी यात्रा के दौरान ट्रस्ट के सहयोगियों की टीम बुजुर्गों के साथ रहेगी। अयोध्या पहुंचने पर उन्हे वाहन द्वारा धर्मशाला तक ले जाया जाएगा, जहां साफ-सुथरे वातावरण में रहने, खाने-पीने और मंदिरों में
दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई है। तीसरे दिन सभी को वापसी के लिए फिर से हवाई जहाज में बैठाकर हिसार लाया जाएगा।
भविष्य में और भी यात्राएं आयोजित होंगी
ट्रस्ट ने यह भी जानकारी दी कि यह कार्यक्रम केवल एक बार की योजना नहीं है, बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार की यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा का अवसर प्रदान किया जाए ताकि वे आध्यात्मिक सुख की अनुभूति कर सकें।
पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे गणमान्य लोग
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रामनिवास कोहलीवाला, एन.के. गोयल, सज्जन मित्तल, प्रवीन गर्ग झंडू, प्रवीन कुमार जैन, दीपक गर्ग, कृष्ण खारिया, सत्यपाल अग्रवाल, दुनीचंद गोयल, संजय डालमिया, अभिमन्यु बंसल, रम्मी गुप्ता, लीना सिंगला, नेहा मेहता और सुनीता जिंदल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अयोध्या यात्रा हेतु टिकट प्राप्त करने वाले बुजुर्गों के नाम
महेन्द्र गोयल, राजबाला गोयल, रमेश भुटानी, सुषमा भुटानी, विनोद कुमार, पूर्णमल, अनिल कुमार मेहता, निर्मल मेहता, सुरेन्द्र कुमार सिंगल, पुष्पा सिंगल, लक्ष्मी नारायण, कमला देवी, सरोज देवी, पवन कुमार, विष्णु कुमार गर्ग, सतबीर शर्मा, सावित्री देवी, रामकली, सरती
देवी, महेन्द्र कुमार गर्ग और सावित्री देवी। अग्रसैन भवन ट्रस्ट की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है, बल्कि सामाजिक सेवा का प्रेरणादायी उदाहरण भी है, जो अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करेगी।