गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चार वर्षीय इंटेग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के अंतर्गत बीएससी-बीएड व बीए-बीएड कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि आईटीईपी के अंतर्गत बीएससी-बीएड तथा बीए-बीएड दोनों ही कोर्सों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कौशलयुक्त शिक्षक तैयार करने के लिए ये कोर्स शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध व शिक्षा व्यवस्था है। विश्वविद्यालय में विज्ञान व तकनीकी कोर्सों के साथ-साथ कला व प्रबंधन के प्रतिष्ठित कोर्सों का संचालन हो रहा है। विश्वविद्यालय भविष्य के लिए श्रेष्ठ शिक्षक तैयार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। गुजविविप्रोवि 21वीं सदी के लिए उपयोगी मानकों और कौशल के निर्धारण में अपनी विशेषता रखता है। इन कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इस विशेषता का भविष्य में श्रेष्ठ शिक्षक बनने का फायदा होगा। शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पुनिया ने बताया कि इन कोर्सिंग में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा संचालित नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) के आधार पर किया जाएगा। दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। दाखिलों के लिए संभावित मेरिट लिस्ट 16 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।पहली काउंसलिंग 18 जुलाई, दूसरी काउंसलिंग 22 जुलाई तथा तीसरी काउंसलिंग 24 जुलाई को होगी। ओपन काउंसलिंग 29 जुलाई को होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
