गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रोवि) के मानवाधिकार मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम-08 शुरू हुआ है। कुलपति के तकनीकी सलाहकार (प्रशासनिक) प्रो. विनोद छोकऱ इस इंडक्शन कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमएमटीटीसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक प्रो. सुनीता रानी कर रही थीं। एमएमटीटीसी के उप निदेशक डॉ. हरवेद सिंह तथा डॉ. अनुरमा सांगवान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. विनोद छोकऱ ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। वह अपने शिक्षों को एक जिम्मेदार तथा महान नागरिक बनने हेतु तैयार करके राष्ट्र के प्रति अपने पवित्र दायित्व का निर्वहन करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय को अपने संस्थापक संत गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय देश ही नहीं बल्कि दुनिया में ही आगे बढ़ते विश्वविद्यालयों में से एक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निदेशक प्रो. सुनीता रानी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षकों के लिए शिक्षकों का ज्ञान व कौशल में वृद्धि करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। शिक्षक के व्यक्तित्व विकास में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए। इससे शिक्षकों की पाठ्य-पठन-पाठन से संबंधित शैक्षणिक समझ तथा कार्यदक्षता में नवीन व बेहतर तरीके से राष्ट्र निर्माण की दिशा में तैयार कर पाएंगे। उपनिदेशक डॉ. हरवेद सिंह ने बताया कि इस इंडक्शन कार्यक्रम में नए शिक्षक भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 19 जुलाई तक चलेगा। डॉ. हरवेद सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव भी किया। डॉ. अनुरमा सांगवान ने एमएमटीटीसी की स्थापना तथा इस इंडक्शन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.