चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मंडल को स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न महत्त्वाकांक्षी विषयों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। प्रतिनिधि मंडल में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डॉ. सिंधु थ्योरीशा (सीनियर रिसर्च प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हॉक्सबरी इंस्टिट्यूट फॉर द एनवायरनमेंट) व सुमरा (रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी इंडिया ऑफिस- न्यू दिल्ली) ने भाग लिया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की प्रभारी डॉ. आस्था बकाया, डॉ. नावनीक कौर, डॉ. मंजूषा व डॉ. रमेश कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से नए विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने शैक्षणिक कार्यक्रमों की गति देने के उद्देश्य किया जा सके कोर्सेज विद्यार्थियों की फैकल्टी की दक्षता व मांग के अनुरूप होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों में दोहरी डिग्री कार्यक्रम के तहत अध्ययन करने व एमएससी व पीएचडी की डिग्री हासिल करने का अवसर मिलेगा। विश्वस्तरीय शिक्षा और अनुसंधान के अवसर प्रदान करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की प्रतिनिधित्वता को बल मिलेगा। गौरतलब है कि हकृवि पहले से ही अनुसंधान और शैक्षणिक क्षेत्रों में डब्ल्यूसयू के साथ सक्रिय सहयोग करता रहा है। दोहरी एमएससी और पीएचडी डिग्री पहले से ही प्रचलित पर है। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. आस्था बकाया ने सभी का स्वागत करते हुए एमएससी के कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं जैसे वीजा, रहन-सहन खर्च, शिक्षा खर्च, उपलब्ध आय के साधनों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को सभी शंकाओं का समाधान करते हुए पढ़ाई पूरी करने के प्रयास उपलब्ध जाँच सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। गौरतलब है कि डॉ. सिंधु थ्योरीशा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से डुअल डिग्री के तहत पीएचडी की पढ़ाई की है तथा इस समय हॉक्सबरी इंस्टिट्यूट फॉर द एनवायरनमेंट में सीनियर रिसर्च प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। बैठक में कॉलेज महाविद्यालय की डीन बालाजी सिंह सहित कृषि विज्ञान केंद्रों के विद्यार्थी व फैकल्टी ने भी भाग लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.