बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट और पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में गणेश जी, भगवान श्रीरामचंद्र जी, बाबा हनुमान जी, श्री राधा-कृष्ण जी, श्री लक्ष्मी-विष्णु भगवान जी और खाटू श्याम जी की सजीव झांकियां शामिल थीं। बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भजनों की टोली के साथ निकली इस यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और भक्तों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा पड़ाव बाजार, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, मैन बाजार, नागोरी गेट, मोती बाजार, गांधी चौक, पुरानी तहसील और देहली गेट होते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंची। बजरंग गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर शिवालय मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और 16 अगस्त की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में सभी देवी-देवताओं की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कलियुग के अवतार हैं जिन्होंने कंस का वध कर बुराई का अंत किया और धर्म की स्थापना की। उनका जीवन सत्य और न्याय की विजय का संदेश देता है। इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, ओम प्रकाश असीजा, सुरेंद्र सिंगला, सितेंद्र गोयल, जगत नारायण, सत्यपाल बागड़ी, रमेश पटवारी, गुलशन महाजन, सज्जन गुप्ता, एन.के. गोयल, डॉ. मोहन तनेजा, सुरेंद्र कुमार बांगा, ऋषि राज बुडाकिया, सुरेंद्र बागड़ी, रवि मेहता, अक्षय मलिक, सुमित कुमार, अतुल बागड़ी, नरेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र जडासा, राजेश शर्मा, अजय कंसल, राजेंद्र बंसल, चंद्रभान सोनी, निरंजन गोयल, प्रवीण सोनी, श्याम भूटानी, अरुण जैन, रोहित दलाल,
साहिल राखा, इंद्र नागपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.