- समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को लिखा पत्र, स्थायी समाधान की मांग
हिसार के पटेल नगर, हिसार मार्किट, महावीर स्टेडियम और अन्य निचले इलाकों में बारिश के बाद भी घंटों तक सड़कों पर बहते पानी की समस्या अब भी बनी हुई है। इसी को लेकर समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर स्थायी समाधान की मांग की है। योगराज शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपना पत्र हरियाणा के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा, यूएलबी मंत्री विपुल गोयल, हिसार की विधायक सवित्री जिन्दल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, हिसार के उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त को भी भेजा है। पत्र में हिसार की प्रमुख सड़कों, आरओबी व आरयूबी पर पैचवर्क करवाने और सड़कों के बीच बने सीवरेज मेनहोल के ढक्कन सड़क के लेवल पर लगाने की मांग की गई है, ताकि जलभराव से राहत मिल सके। शर्मा ने विशेष रूप से कैमरी रोड ग्रीन पार्क फ्लेमिंगो कॉम्प्लेक्स गेट के पास बनाए गए मेनहोल पर जाली नहीं होने की ओर ध्यान दिलाया, जिससे बरसाती पानी के साथ कचरा अंदर चला जाता है और आठ करोड़ रुपये की लागत से बनी बरसाती पानी निकासी योजना बाधित हो सकती है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पुलिस चौकी के पास भी ऐसा ही बड़ा मेनहोल बनाने की मांग की, जैसा चंडीगढ़ और अन्य शहरों में है।
जनता को भरोसा, मिलेगा समाधान
योगराज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हैं और समाधान करवाने का प्रयास करते हैं। उम्मीद है कि इस बार भी शहरवासियों की समस्या का स्थायी हल जल्द निकाला जाएगा।