भारत विकास परिषद् चन्द्रशेखर आजाद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह, तीज महोत्सव एवं कृत्रिम अंग वितरण के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा के अध्यक्ष रोहिताश कुमार ने बताया कि 5 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा दायित्व ग्रहण एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के उपरांत तीज महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें तीज विवन, गायन, नृत्य, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तीज विवन का खिताब कविता वर्मा को मिला तथा प्रथम रनर अप सुमन भारती रहीं। द्वितीय रनर अप निशा रहीं। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी/सान्या प्रथम, काव्या द्वितीय व श्रेयांशा तृतीय रहीं। वरिष्ठ वर्ग में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पूजा, द्वितीय कविता वर्मा तथा तृतीय रचना रहीं। वहीं मेहंदी सजावट प्रतियोगिता में प्रथम सोनम, द्वितीय मनीषा तथा तृतीय रजनी रहीं। गायन प्रतियोगिता में प्रिय प्रवीण प्रथम व साक्षी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कलाकार व प्रख्यात प्रशिक्षक तुषार कालरा एवं रेखा शर्मा मंच संचालन में रहे।
शाखा सचिव वंदना सिंह ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्य मुकेश, हर्षलता कोषाध्यक्ष ने शाखा के अध्यक्ष, सचिव, तथा सचिव एवं अन्य सदस्यों को दायित्व की शपथ दिलवाई एवं भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय दिया। महिला यादव, राष्ट्रीय टीम सदस्य भाविप (सेवा) ने भाविप की विभिन्न शाखाओं के कार्यों का ब्योरा दिया। हिसार के वार्ड नं.10 की नगर पार्षद साक्षी शर्मा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हरीश शर्मा भाविप, हिसार की विशेष अतिथि के रूप में हरीशकांत, डॉ. विवेक शर्मा, माया, नरेश शर्मा, पूर्व प्रधान राममेहर, सुमन, रेखा, पूर्व पश्चिम उपस्थित रहे तथा प्रकल्प प्रमुख मुकेश शर्मा, हरीशकांत शर्मा, जगपाल, प्रवीण यादव मंच पर विराजमान रहे।
कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र शक्तिशाली, अभिनेता एवं समाजसेवी तथा वार्ड नं.14 एवं विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ. शालिनी, पूर्व प्रधान पार्षद यामिनी कौशिक, महिला यादव, टीम सदस्य भाविप (सेवा) मौजूद रहे तथा प्रकल्प प्रमुख हवा सिंह, रामलाल विशिष्ट, नरेश शर्मा व महेन्द्र जांगड़ा रहे।
तीज महोत्सव के मुख्य अतिथि रत्न लाल शर्मा प्रधान, जिला ब्राह्मण सभा, हिसार तथा अतिविशिष्ट अतिथि सुमन यादव, नगर पार्षद वार्ड नं.14 एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार, नगर पालिका, हुमायूँवाला रोड शाखा (संस्कार), भाविप शाखा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रकल्प प्रमुख मुकुल गुप्ता, रीता, सैनी, सीमा राठौर, सुष्मिता शर्मा, मनीषा राठौर, डॉ. सौरभ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गणेश दत्त शर्मा संरक्षक, अवधेश पान्डेय, संजीव, सुनील टेलर, रेखा शर्मा, सौरभ सक्सेना, डॉ. शालिनी, शालू, रामप्रकाश, दीपक, सुमन राठौर, रचना, मनीषा, कविता शर्मा, भावना, कविता, वंदना, महिला परिषद की सभी सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
