केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, जिला हिसार के बरवाला मंडल की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किए गए प्रयासों को रेखांकित किया गया। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोनू संधूजा ने की, जबकि मंच संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सह संयोजक पवन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू तथा पार्टी के युवा नेता संजीव गंगवा मौजूद रहे। मुख्य वक्ता अशोक सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में कर ऐतिहासिक प्रगति की है। यह कार्यकाल आत्मनिर्भर व विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है। रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पेंशन योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी व आधारभूत ढांचे के विकास को भी ऐतिहासिक निर्णय बताया। युवा नेता संजीव गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तकनीक व नवाचार के रास्ते आगे बढ़ा है। “मेक इन इंडिया” का सपना अब वास्तविकता बन चुका है, और शासन को सेवा व सुशासन में तब्दील कर दिया गया है। इस अवसर पर पंकज बादल, प्रदीप सैनी, संदीप भाटिया, आशा देवी, मुनीश गोयल, ताराचंद नलवा, प्रेम जांगड़ा, महेश शर्मा, सतीश सिंगल, रोशन घनघस, रोहताश व वजीर पंच, डॉ. सुरेश जाखड़, कृष्ण सोनी, राधे श्याम व रामपाल पार्षद, मान सिंह चौहान, हरिराम बेबलपुर, रमेश पंच, संदीप बामणिया, काकू पार्षद, राकेश गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
