हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं बहाल होने के बाद अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने एक नई मिसाल कायम करते हुए पहली बार सात बुजुर्गों को मुफ्त हवाई यात्रा द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना किय। यह ऐतिहासिक पहल बुजुर्गों के सम्मान और धार्मिक आस्था को समर्पित थी।
ट्रस्ट प्रधान ने झंडी दिखाकर किया रवाना
आसेन भवन ट्रस्ट के प्रध्धान अंजनी कुमार खारियाचकता ने सभी बुजुर्गों को आसैन भवन से हर्षोल्लास के साथ झंडी दिखाकर निजी वाहन में एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। दोपहर करीब 1:35 बजे दिल्ली से हिसार पहुंचे विमान से सभी यात्रियों ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी।
अवेच्या जाने वाले बुजुको लेकर रवाना होव्हेाहन को इसी दिवाकर विया वाटते ट्रस्टप्रधान अंजनी कुमार बरियावला
बुजुर्गों ने जताया आभार, बोले-ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
पात्र पर रवाना होते समय सभी बुजुर्गों के चेहरों पर उत्साह और मुस्कान थी। उन्होंने कहा कि अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने उनके जीवन में पहली बार ऐसा अनुभव दिया, जो आज तक नहीं मिला था। यह बुजुर्गों के सम्मान और धर्म के प्रति सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण है।
अयोध्या में रहेगा पूरा इंतजाम
खरियाला ने बताया कि अयोध्या पहुंचने पर एपोर्ट पर ट्रस्ट से जुड़े सहयोगी सभी बुजुर्गों का स्वागत करेंगे। उन्हें धार्मिक वातावरण वाली साफ-सुथरी धर्मशाला में ठहराया जाएगा, जहां भोजन, पेयजल और मंदिर दर्शन की पूरी व्यवस्था होगी। तीसरे दिन बुजुर्गों को अयोध्या से वापसी की हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
अगली उड़ान 23 मई को उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 23 मई को अगली खेप में और बुजुगों को अयोध्या भेजने की योजना है. जिससे अधिक से अधिक वृद्धजनों को यह दिव्य अनुभव मिल सके।
इस अवसर पर मौजूद रहे समाजसेवी
इस पावन अवसर पर कमनिवाন कोहलीवाला, एन. के. गोमल, अनिल सिंगला मंगालीवाला सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रामलला के दर्शन को भेजे गए ये सात श्रद्धालु बुजुर्ग : 60 वर्ष से अधिक आयु के इन श्रद्धालुओं ने भरी पहली उड़ानः
- महेन्द्र गोयल व उनकी धर्मपत्नी राजबाला गोपल
- सुरेन्द्र कुमार सिंगल व उनकी धर्मपत्ली पुष्पा सिंगल
- पूर्ण मल
- अनिल कुमार मेहता
- निर्मल मेहता
इन सभी को विशेष सुसजित निजी वाहन से एयरपोर्ट तक ले जाया गया और वहीं से विमान में बिठाकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
