हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. कमल गुप्ता से आज लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के प्रभारी शंभू
नाथ केसरी ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात हिसार के मालिक चौक स्थित डॉ. गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई, जहां सामाजिक, आर्थिक
व राजनीतिक विषयों के साथ-साथ लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान स्थिति और भविष्य को लेकर गंभीर विमर्श हुआ। इस अवसर पर श्री
केसरी ने बिहार सहित देशभर में लघु उद्योगों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह क्षेत्र रोजगार सृजन का आधार बन सकता है, बशर्ते नीति-निर्माताओं का सहयोग और सही मार्गदर्शन मिले।
डॉ. कमल गुप्ता ने लघु व कुटीर उद्योगों को आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि देश के आर्थिक विकास में इनकी अहम
भूमिका है। उन्होंने जोर दिया कि इस क्षेत्र को आधुनिक तकनीक और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे यह और सशक्त बन सके। उन्होंने श्री केसरी के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भेंटवार्ता सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही। दोनों नेताओं ने भविष्य में आपसी सहयोग और सतत संवाद बनाए रखने की इच्छा जताई। इस मौके पर भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो. मनदीप मालिक, सह संयोजक सुनील ‘चाय पत्ती वाला’, सुनील गुप्ता, रमाशंकर, दिलीप बाजपेई, श्यामानंद पांडे, केपी गुप्ता समेत कई अन्य कार्यकर्ता एवंगणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।