शहर में हुई वर्षा के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और मौके पर ही समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत विजय नगर से हुई, जहां सड़क निर्माण कार्य के चलते जलभराव हो गया था। मेयर ने तुरंत टैंकर से पानी निकालने और समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात कृष्णा नगर रेलवे लाइन के साथ लगते क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर भी अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जल निकासी में लगने वाले समय और सड़क निर्माण की मांग पर मेयर ने समाधान के लिए एस्टीमेट तैयार करने के आदेश दिए। इसके बाद अर्बन एस्टेट में पार्षद संजय डालमिया द्वारा चार स्थानों पर जलभराव की जानकारी दी गई, जिस पर मेयर ने जीटी (ग्रेविटी टैंक) की सफाई और जल निकासी सुनिश्चित
करने को कहा। दिल्ली रोड और औद्योगिक क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिन्दल फैक्ट्री के सामने स्थित शिव कॉलोनी जाने वाली सड़क, सातरोड गांव और बस स्टैंड की गलियों में भी जलभराव की स्थिति गंभीर रही। सातरोड गांव में अमृत योजना के तहत डाली जा रही पेयजल पाइपलाइन के कार्य में देरी पर मेयर ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। इसके अलावा ऑटो मार्केट और जिंदल पार्क के पास जल निकासी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मेयर ने अधिकारियों को दो महीने बाद संभावित बारिश से पूर्व शहर के सभी जीटी और बरसाती नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो। इस निरीक्षण के दौरान पार्षद हरि सिंह सैनी, संजय डालमिया, नगर निगम के एमई कर्मपाल सिंधू, एई सुमित कुमार, जेई कुलदीप, संदीप काजल, कुशल, जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईएन बलकार सिंह रेड्डू, जेई संजय दूहन, नरेश, पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सरदार इंद्रजीत, प्रदीप छाबड़ा, अनूप जैन, नवनीत राजू, बिट्टू ऐलावादी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
वर्षा के बाद जलभराव पर एक्शन में मेयर प्रवीण पोपली कई क्षेत्रों का दौरा कर दिए समाधान के निर्देश
Previous Articleमजदूर दिवस पर लाहौरिया स्कूल में सेवादारों को किया गया सम्मनित