हिसार (हरियाणा), महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा (Hisar) में हरियाणा राज्य के पहले तंबाकू उन्मूलन केंद्र (Tobacco Cessation Center) का शुभारंभ पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन हिसार डॉ. सपना गहलावत सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई और केंद्र को आम जनता और मरीजों को समर्पित किया गया।
अग्रोहा में तंबाकू उन्मूलन केंद्र की शुरुआत से स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा
यह केंद्र बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, हुक्का और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन करने वाले लोगों के लिए मुफ्त उपचार और काउंसलिंग सेवाएं प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य तंबाकू की लत से ग्रस्त व्यक्तियों को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना और तंबाकू जनित रोगों, विशेषकर मुँह और फेफड़ों के कैंसर (Oral & Lung Cancer) के मामलों को कम करना है।
तंबाकू उन्मूलन केंद्र की मुख्य विशेषताएं
-
पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स ने कहा कि तंबाकू सेवन भारत में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है।
-
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जानकारी दी कि इस केंद्र में करीब ₹1 लाख मूल्य की दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।
-
मरीजों की सहायता के लिए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और प्रशिक्षित काउंसलर्स की भी तैनाती की गई है।
-
यह केंद्र हिसार ज़िले का पहला सरकारी तंबाकू उपचार केंद्र (Govt. Tobacco Treatment Center in Hisar) है।
-
केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. शिल्पा होंगी और मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. शेखू बिश्नोई की निगरानी में इसका संचालन होगा।
तंबाकू उपचार केंद्र में मिलने वाली सुविधाएं
-
तंबाकू छोड़ने के लिए निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) जैसे निकोटिन टैबलेट्स व अन्य दवाइयों की मुफ्त सुविधा
-
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता हेतु काउंसलिंग सेशंस और थेरेपी
-
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम
प्रमुख उपस्थितिगण:
डॉ. अलका छाबड़ा (निदेशक, मेडिकल कॉलेज), डॉ. आशुतोष शर्मा (प्रशासनिक निदेशक), डॉ. राजीव चौहान (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), कर्नल शंकर रमन, मेजर पंकज सिंह, मेजर संचित, मेजर नेहा, डॉ. पलक तलवार, डॉ. सुभाष खतरेजा, डॉ. सचिन, डॉ. विकास सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर व अधिकारी मौजूद रहे।