सिद्धि विनायक मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शनिश्चरी अमावस्या
हिसार में प्रभु प्रेमी संघ की शाखा द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के शुभ अवसर पर सिद्धि विनायक मंदिर एवं सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शनिश्चरी अमावस्या: भक्ति और आस्था का पर्व
मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने शनिदेव का पंचामृत स्नान और तेलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। पूरे दिन “जय शनिदेव” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।
शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर सिद्धि विनायक मंदिर में भजन-कीर्तन
इस पावन अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सावित्री जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद संजय डालमिया और जगमोहन मित्तल ने की, जबकि पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। संघ के सदस्यों ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन
संघ के प्रवक्ता कैलाश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगल आरती और गणेश वंदना से हुई। प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्ति संगीत की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें श्रद्धालु झूम उठे।
गायकों की प्रस्तुतियाँ:
-
“शनि सिंगनापुर है पावन धाम”
-
“भक्तन के हितकारी शनिदेव”
-
“शनिदेव हमें शक्ति दो”
-
“शनि मंदिर चलो आज शनिवार है”
भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस धार्मिक आयोजन में कई प्रतिष्ठित समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जगदीश जिंदल, ललित शर्मा, डॉ. शमीम शर्मा, प्रवीन जैन, डॉ. दीनदयाल, अमित लाहौरिया, वेद गोयल, कैलाश गोयल, सुशील अग्रवाल, भूपेंद्र चावला समेत अन्य विशिष्टजन शामिल थे।
शनिश्चरी अमावस्या का यह विशेष आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम बना, जिससे भक्तों में नई ऊर्जा और श्रद्धा का संचार हुआ।