हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संत रविदास जी के एकता, मानवता और भाईचारे के उपदेशों को समाज के लिए प्रासंगिक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार संतों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना’ चला रही है।
हरियाणा सरकार के प्रयास और संत रविदास स्मारक
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र में संत रविदास जी का स्मारक बना रही है ताकि उनकी शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों तक पहुंच सकें। उन्होंने संत रविदास जी के शब्द उद्धृत करते हुए कहा, ‘ऐसा चाहूं राज में, जहां मिले सब को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे, रैदास रहे प्रसन्न।‘ सरकार ने बीते दस वर्षों में गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की सूची
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य राज्य मंत्री राजेश नागर, सांसद धर्मबीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।