एनसीसी स्क्वाड्रन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर—153 का समापन समारोह कैंप कमांडर मेजर अनुराग शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस शिविर में एनसीसी के आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, सिविलियन सहित विभिन्न एनसीसी यूनिट्स के कुल 176 कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप के दौरान कैडेट्स को एकता और अनुशासन, साइबर अपराध से निपटना, यातायात नियमों की जानकारी, आपदा राहत एवं बचाव के तरीके, व्यक्तिगत व पर्यावरण स्वच्छता तथा व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कैंप में फायरिंग, पैराडिंग और ड्रिल का विशेष ट्रेनिंग भी कराई गई, वहीं 43 कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा की भी जानकारी दी गई।
समापन समारोह में कैंप कमांडर मेजर अनुराग शर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कैडेट्स को जीवन में अनुशासन का अपनाने और शिविर में सीखी गई हर शिक्षा को दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने कैडेट्स को भारतीय सेना से जुड़ने का भी आह्वान किया और बताया कि सेवा भावना, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन से ही सच्चे नागरिक का निर्माण होता है।
समारोह पर पूर्व एनसीसी अधिकारी नायक रिसालदार सुरेश चौहान, भाकियू, एनसीसी अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, नायक सैनिक जितेंद्र सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कैडेट्स ने भी शिविर से मिली सीख को साझा करते हुए इसे जीवन का अमूल्य अनुभव बताया।