Samsung Galaxy F04 को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया है | जो एक एंट्री लेवल सेगमेंट का प्रोडक्ट है | Samsung Galaxy F04 फोन को 7499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है | हालांकि, 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत सीमित अवधि के लिए ही वैध होगी, ऑफर खत्म होने के बाद Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन 9,499 रुपये में उपलब्ध होगा | Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं | बिक्री के लिए यह स्मार्टफोन 12 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा |

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन फीचर 

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है | इसमें  4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 8GB रैम तक बढ़ाया जा सकता है | Samsung Galaxy F04 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है | जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। आगे की तरफ, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है | Samsung Galaxy F04 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ v5, GPS, FM रेडियो और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं | Samsung Galaxy F04 फोन दो कलर ऑप्शन जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर में आता  है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version