Nokia C31 को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया | इस फोन में HD डिस्प्ले हैं और इसका साइज 6.7 इंच का है | बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी दिया गया है | इस फोन की शुरुआती कीमत  9,999 रुपए रखी गई है |

दो वेरिएंट में हुआ नोकिया C31 लॉन्च :

नोकिया ने C31 फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है | इसका पहला  वेरिएंट  3GB रैम और 32GB  स्टोरेज के साथ आता है, इस  वेरिएंट  की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है | वही दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इस वेरिएंट की कीमत 10,999 है |

नोकिया C31 के फीचर्स :

नोकिया C31स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर से लैस है | फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है | इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ  सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है | कैमरे के  फीचर में हमें पोट्रेट मोड, एचडीआर मोड, और  नाइट मोड मिलते है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का  कैमरा भी मौजूद है | प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर है | नोकिया के इस फोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है | कंपनी का दावा है कि इस फोन की सिंगल चार्जिंग पर 3 दिन की बैटरी लाइफ होगी |

नोकिया स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हैं | कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में , 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, वाई-फाई , GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है | इस  फ़ोन में आपको तीन  कलर ऑप्शन  Charcoal, Mint और Cyan मिलेंगे | हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है | लेकिन खरीद के लिए यह फोन नोकिया की वेबसाइट व रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version