मदर्स डे हर साल मई महीने में दूसरे रविवार के दिन मनया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई 2023 के दिन मनाया जाएगा। मदर्स डे मां को स्पेशल फील करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जो 365 दिन बिना अपने बारे में सोचे पूरा दिन बच्चों में लगी रहती हैं। मां वो है जो बच्चे को 9  महीनेअपने पेट में रखती है, जिस दिन वो पैदा होता है उस दिन मां का दूसरा जन्म होता है। एक वही दिन होता है जब बच्चा रोता है तो मां ख़ुश होती है लेकिन उसके बाद अगर बच्चा रोता है तो मां को ही सबसे ज्यादा दुख होता है। 

मां ही अपने बच्चों को पहला कदम चलाना सिखाती है, बोलना सिखाती है, उठना बैठना सिखाती है। मां जैसी तो दुनिया में कोई नहीं है। आप सब ने सुना होगा भगवान के बाद मां की  ही पूजा की जाती है। मां ही अपने बच्चे के साथ हर कदम पर साथ देती है। मां ही है जो खुद खाने से पहले अपने बच्चों को खिलाती है। बिना कुछ स्वार्थ के अपने बच्चो  के ऊपर मां अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है। जब बच्चो के एग्जाम होते हैं मां ही सबसे ज्यादा चिंता करती है। बच्चों की खुशी में खुश और  बच्चों के दुख में दुखी हो जाती है। 

मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ बच्चे इस दिन अपनी मां को कुछ काम करने नहीं देते, कुछ बच्चे अपनी मां के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बना कर मां को हैप्पी मदर्स डे कहकर विश करते है, कुछ बाहर शॉपिंग पर ले जाकर , कुछ फूल या ग्रीटिंग कार्ड देकर, कुछ मदर्स के साथ समय बिताकर उन्हें खुशी देते हैं। मां से ही हर दिन स्टार्ट होता है। मां के बिना तो घर ही अधुरा है। जब भी बाहर से घर आते हैं तो सबसे पहले मां को ही देखते हैं। ये दिन बच्चो और माँ का बहुत प्यारा सा दिन होता है जिसमे वो एक दूसरे के साथ वक्त बिताकर सेलेब्रेट करते हैं।

Happy Mothers Day

मदर्स डे का इतिहास

एना जार्विस ने मदर्स डे मनाने की प्रथा शुरू की थी। जब आना जार्विस 12 साल की थी तब अपनी अपनी मां एन रीव्स जार्विस की विश सुनी थी। ऐन रीव्स जार्विस चर्च में संडे को टीच करती थी तब एक दिन उन्हें ये कहा की आने वाले टाइम में मदर्स डे सेलिब्रेट होगा। एन जार्विस की मां ये चाहती थी कि माताओं को भी सम्मान दिया जाना चाहिये । एन रीव्स जार्विस की डेथ के 2 साल बाद एन जार्विस ने अपनी मां के सपनों को पूरा करने के लिए कोर्ट मेंअर्ज़ी लगाई। 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया। अन्ना जार्विस सिर्फ फूल देकर मदर्स डे मनाना चाती थी लेकिन लोगो ने इसे  धंदा बना लिया गया जैसे की महंगे उपहार देना।अन्ना जार्विस ये चाहती थी कि ये दिन मां को धन्यवाद देकर ,उनको फूल देकर उनको सम्मान देकर ये दिन मनाना चाहिए लेकिन लोगो ने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद अन्ना जार्विस ने कोर्ट से अपील की वो इस दिन को कैलेंडर से हटा दे लेकिन ये नहीं हुआ । 

इस साल मदर्स डे मनाने के तरीके:-

  • साथ में मूवी देखें 
  • कार्ड बना कर दो
  • उन्हें फूल दो
  • घर का कॉर्नर  सजाओ
  • उनका मनपसंद खाना पकाएं
  • बाहर जाओ! पार्क में टहलने जाएं, या माँ को पिकनिक पर ले जाइए
  • घर का बना उपहार दे 
  • उसकी मनपसंद मिठाई बेक करें

2023  मदर्स डे की शुभकामनाएं

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है

हमने मुस्कुराते हुए कहा

जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!

Happy Mother’s Day Maa !

 

जब भी क़श्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.

Happy Mothers Day!

Happy Mothers Day

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे !

 

मां ही है, जो हमें दुनिया से

महीनों ज़्यादा जानती है.

Happy Mothers Day!

 

मां के हाथों में मन्नत है

मां के पैरों में जन्नत है !

हैप्पी मदर्स डे !

Happy Mothers Day

ख़ुदा क्या है मां की पूजा करो

ख़ुदा को भी जन्म देती है मां.

Happy Mothers Day!

 

मां तेरा होना ही 

सबसे बड़ी ख़ुशी है

और जो तू न हो तो 

सारी खुशियां अधूरी हैं !

Happy Mother’s Day Maa!

 

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬

जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,

जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎

जिंदगी देने वाली भी मां।

हैप्पी मदर्स डे 2023

Happy Mothers Day

मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं

ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि

मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं !

हैप्पी मदर्स डे !

 

तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो मां सब कहते

पर मेरे लिए तू है भगवान

हैप्पी मदर्स डे 2023

 

अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों को

जब मां सर पर हाथ रखती है

तो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों को

हैप्पी मदर्स डे !

Happy Mothers Day

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,

जिंदगी में मां का होना जरूरी है,

मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

हैप्पी मदर्स डे 2023

 

किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम

चाहता हूं गले तुझे लगाना,

चाहता हूं वापस लौट के आना

लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ

Happy Mother’s Day

 

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर

जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है

Happy Mothers Day 2023

 

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है

मेरी मां की बदौलत है

ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे

मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।।

 

मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,

थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,

उंगलियां फेर कर बालों में मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ

हैप्पी मदर्स डे 

 

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है

जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे

वह और कोई नहीं बस मां होती है।।

हैप्पी मदर्स डे 2023

 

हर एक की जिंदगी में

सच्चा प्यार

सच्चा आशीर्वाद

सच्ची दुआ

सच्चा बलिदान

सिर्फ मां के हाथों से ही मिलते हैं

हैप्पी मदर्स डे

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version