गाँव का रहन सहन, खान पान तथा बोल चाल के तरीको पर बनी डस्क एंड डॉन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी की डाक्यूमेंट्री सीरीज ‘ गामां आली मौज’ स्टेज ऐप पर रिलीज़ हो चुकी है | ये डाक्यूमेंट्री सीरीज हरियाणा के अलग अलग गाँवों के ख़ास विषयों से दर्शकों को रूबरू करवाती है | 9 जुलाई को को हुई रिलीज़ ये हरयाणवी डाक्यूमेंट्री  दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो रही है |

 ‘ गामां आली मौज डाक्यूमेंट्री ट्रेलर

डस्क एंड डॉन के सी.ई.ओ एवं डाक्यूमेंट्री के प्रोडक्शन हेड रुद्रेश बत्रा के अनुसार, “ ये डाक्यूमेंट्री हरियाणा के गाँवों के जीवन को दर्शाती है, जो प्रगति यहां के लोग कर रहे है, और वक़्त के साथ टेक्नोलॉजी और इतिहास का ताल मेल बनाकर जिस तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, उसे दर्शको तक पहुंचाना ही पूरी टीम का मकसद था और काफी हद तक सफल भी रहे हैं | देश विदेश में बैठे देशी लोग इस डाक्यूमेंट्री को देख कर अपने गाँव की याद ताज़ा कर पा रहे हैं तथा स्टेज ऐप के माध्यम से अपनी मिट्टी से फिर से जुड़ रहे हैं |

डाक्यूमेंट्री का निर्माण डस्क एंड डॉन एंटरटेनमेंट की टीम ने टी एफ वाई आर्ट्स के साथ मिलकर किया है | इसका संवाद, सम्पादन एवं निर्देशन किया है दीपक शर्मा ने तथा छायांकन किया है मयंक भुटानी ने | एंकर एवं सह निर्देशक के तौर पर अतुल लंगाया ने मज़बूत भूमिका निभाई है | इसका संगीत दिया है अजय आर्य ने तथा उनका गाया गीत ‘ आ जाओ थाने गाम ले चालु’ दर्शकों में काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है | पार्श्व संगीत से संजय मुद्गिल ने भी डॉक्यूमेंट्री सीरीज में जान फूँक दी है |

डायरेक्टर दीपक शर्मा के अनुसार अपनी मिट्टी से जुड़ना और इसकी नायाब खूबियों को डाक्यूमेंट्री में दिखाना एक गर्व का विषय है और इसके पहले चरण में ४ गाँव मंगाली, सुई, राखीगढ़ी तथा अग्रोहा को फिल्माया गया है | आने वाले दिनों में और गॉंवों पर भी रिसर्च करके डाक्यूमेंट्री बनाई जाएगी |

डस्क एंड डॉन एंटरटेनमेंट की टीम इससे पहले भी हरियाणवी संस्कृति एवं सामाजिक मुद्दों जैसे ‘ महिला सशक्तिकरण और ‘बाल अपहरण, मज़दूरी’ पर काम कर चुकी है जिनके लिए कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है |

‘ गामां आली मौज’ डाक्यूमेंट्री ओ टी टी प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप पर देख सकते हैं |

गामां आली मौज’ ओ टी टी प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप पर उपलब्ध
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version